मनरेगा कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से मृतक के परिजनों को 30 हजार सहायता राशि प्रदान किया

कुसमी/अंबिकेश गुप्ता: सामरी पाठ क्षेत्र के चुटई पाठ रोड़ में गुरुवार की देर शाम दो बाइक के बीच टक्कर हो गई, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रोजगार सहायक की अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई शुक्रवार को सामरी पुलिस मृतक के शव का पीएम कराने के साथ मामले की जांच में जुटी हैं। मृतक के परिजनो को जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चंदा कर सहायता राशि प्रदान की गई

जानकारी के अनुसार ग्राम चूटईपाठ निवासी धनेश्वर नगेशिया पिता राधेश्याम नगेशिया 34 वर्ष ग्राम पंचायत जीगनिया का ग्राम रोजगार सहायक था और वह गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीएम एवं एसडीओपी द्वारा रखी गई आवश्यक बैठक में शामिल होने गया था वहां से होकर धनेश्वर नगेसिया देर शाम को अपने बाइक क्रमांक सीजी 15 डीआर 5928 में सवार होकर अपने घर चूटई पाठ लौट रहा था उसी दौरान रास्ते में चुटईपाठ पहुंचने से कुछ दूरी पहले आंबाकोना मोड़ के समीप चूटई पाठ की ओर से आ रहे अन्य बाइक सवार गांव के प्रभुनाथ की बेटी शांति दामाद मंगलसाय की बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई दुर्घटना में धनेश्वर नगेशिया को गंभीर चोटे आई दुसरे बाइक सवार दंपती भी घायल हो गए घटना की जानकारी होते ही चूटईपाठ निवासी व भाजयुमो मंडल महामंत्री विवेक कश्यप द्वारा तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन से घायलों को पहले कुसमी अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद गभीर रूप से घायल रोजगार सहायक धनेश्वर नगेशिया विवेक कश्यप द्वारा निजी वाहन से आक्सीजन लगवाकर अंबिकापुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही धनेश्वर की मौत हो गई तब उसके शव को रात में उसके गृह ग्राम चूटईपाठ पाठ लाया गया सूचना पर शुक्रवार को सामरी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

अधिकारी कर्मचारियों ने चंदा जमा कर प्रदान किया सहायता राशि

घटना की जानकारी होते ही जनपद पंचायत व मनरेगा योजना के अधिकारी कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी ने चंदा जमा कर शुक्रवार को मृतक के गांव जाकर उसके परिजनों को 30 हजार रुपए सहायता राशि दी गई. सहायता राशि कुसमी जपं सीईओ डा अभिषेक पांडेय, पीईओ मनरेगा सहित अन्य के उपस्थिति में प्रदान की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!