बलरामपुर: विकासखण्ड वाड्रफनगर के समस्त 95 ग्राम पंचायतों में मनरेगा श्रमिकों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोजगार दिवस मनाया गया तथा मनरेगा से संबंधित विभिन्न जानकारियों के साथ-साथ कोविड के तीसरे लहर से बचाव हेतु आवष्यक सावधानियां जैसे कोविड टीकाकरण कराने, मनरेगा कार्यस्थल में दो गज की दूरी का पालन करने, एक दूसरे का औजार न छुने, मास्क अथवा गमछे का उपयोग करने तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय पर जानकारी प्रदान किया गया।रोजगार दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अन्तर्गत रोजगार प्राप्त करने पर भी जानकारी दिया गया। अवगत हों कि विकासखण्ड वाड्रफनगर के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रममूलक पर्याप्त कार्य स्वीकृत हैं, जिसके तहत मांग अनुसार निरंतर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 14 हजार 601 परिवारों के 26 हजार 277 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है तथा 6 लाख 12 हजार 680 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। वर्तमान में 10 हजार से अधिक श्रमिक निरंतर मनरेगा कार्यों में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में डबरी, तालाब, भूमि सुधार एवं मेढ़बंदी, नरवा उपचार के कार्य जैसे गली प्लग, बोल्डर चेक, गैबियन स्ट्रक्चर, मिट्टी बांध, इत्यादि कार्य निरंतर चल रहे हैं। वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाष पाण्डेय द्वारा बताया कि 7 जनवरी को रोजगार दिवस के अवसर पर मनरेगा के प्रावधानों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, कोविड टीकाकरण कराने तथा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवष्यक सावधानियां बरतने पर जानकारी मनरेगा श्रमिकों को प्रदान किया गया साथ ही उन्होंने मनरेगा श्रमिकों से अधिक से अधिक कार्य में नियोजित होने हेतु भी अपील किया है।