रायपुर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन कर रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 6 दिसम्बर 2021 को स्थान- रोजगार कार्यालय रायुपर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सफल आयोजन किया गया। निजी के 8 नियोजक कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला में सम्मिलित हुए। रोजगार मेला में लगभग 665 से अधिक आवेदक विभिन्न पदों पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। जिनमें से 336 योग्य आवेदकों का प्राथमिक चयन नियाजको द्वारा किया गया। आवेदकों का अंतिम चयन प्रक्रियाधीन है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!