राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर पर स्थिति गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। इन पर 38 लाख का इनाम था। जिले के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच वन क्षेत्र में नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य डेरा डाले हुए हैं। प्रहिता से पुलिस की सी-60 फोर्स की दो यूनिट को जंगल क्षेत्र में भेजा गया था।

मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ आगजनी की दो घटनाओं में मदावी मुख्य आरोपित था ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!