बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस थाने को ज्ञापन सौंप एडीओ और उनके दो सहयोगी के साथ मारपीट कर पैसा लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी अभय कुमार सिंह पिता अरविंद सिंह, हर्ष कुमार पिता रंजीत पटेल व अभय कुमार पिता शत्रुघ्न राम विगत लगभग दो माह से वाड्रफनगर अंग्रेजी शराब दुकान में कार्य कर रहे हैं। इनकी नियुक्ति आलोक गुप्ता के द्वारा करवाई गई है। ज्ञापन में कहा कि आलोक गुप्ता द्वारा दुकान में अवैध कार्य करके बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी। ऐसा नहीं करने पर 20 जुलाई 2024 को रात्रि करीब 8:20 बजे वाड्रफनगर अंग्रेजी शराब दुकान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी, प्लेसमेन्ट कंपनी ईगल हंटर सॉल्युशन लिमिटेड  रायपुर के महाप्रबंधक शैलेश रंजन व आलोक गुप्ता दुकान में पहुंचकर दुकान का सीसीटीवी कैमरा आलोक गुप्ता के द्वारा बंद कर दिया गया। इसके बाद आलोक गुप्ता, एस.के.सूर्यवंशी व शैलेश रंजन के द्वारा गाली गलौज, मारपीट कर पैसे के लिए दबाव बनाया गया पैसा नहीं देने पर आलोक गुप्ता ने अश्लील गाली गलौज कर बोला तुम हमको नहीं जानते हो मेरा नक्सली और पुलिस से अच्छा संबंध है, यहीं पर तुमलोंगो को जान से मरवा कर जंगल में फेंकवा देंगे। आलोक गुप्ता ने कहा कि जैसा मैं बोल रहा हूं वैसा लिखो और मोबाइल में भी गलत बयान लेकर रिकॉर्ड किया गया। मारपीट व जान के डर से उनके कहें अनुसार लिखे एवं मोबाइल में बोले, जाने से पहले आलोक गुप्ता द्वारा बिक्री का पैसा लूटकर कर ले गया। दुकान मिलाने के बाद पता चलेगा कितना पैसा ले गया है। अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों ने पुलिस से 20 जुलाई 2024 की रात्रि 8 बजे से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तीनों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी-कर्मचारी

बलरामपुर एडीओ एस.के. सूर्यवंशी ने कहा कि वाड्रफनगर का अंग्रेजी शराब दुकान फ़र्जी दस्तावेज लाकर चलाया जा रहा है। रायपुर के सुनील गुप्ता के द्वारा 40-40 हज़ार रुपए लेकर अंग्रेजी शराब दुकान में बिहार के कर्मचारियों का नियुक्ति किया है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप ग़लत है। पुलिस जांच कर रही है। आलोक गुप्ता ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप ग़लत है। थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने कहा कि अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों ने आवेदन दिया है, जांच चल रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!