जशपुर: जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर की गई नाकाबंदी में पिकअप वाहन  से 40 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी ओडिशा से यह शराब छत्तीसगढ़ में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01FE-0581) से ओडिशा से छत्तीसगढ़ में अवैध अंग्रेजी शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार तपकरा पुलिस ने लवाकेरा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को रोककर तलाशी ली गई। वाहन की ट्रॉली में प्लास्टिक के कैरेट में छिपाकर रखा गया 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।  शराब में 48 बोतल किंगफिशर बीयर (31.200 लीटर) और 47 पौवे व्हिस्की (8.460 लीटर) शामिल थे। वाहन चालक संतोष यादव (उम्र 50 वर्ष, निवासी बागबहार पकरीपारा) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना तपकरा में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में सख्त नाकाबंदी की जा रही है, जिससे अवैध तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिल रही है। कुछ दिन पहले ही तपकरा पुलिस ने 35 लाख रुपये के मादक पदार्थ गांजा के साथ तस्करों को पकड़ा था।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी सख्त की गई है, जिससे की अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिल रही है, इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण बाजपाई, और आरक्षक धीरेंद्र मधुकर सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही। जशपुर पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!