अम्बिकापुर: प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित में समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारोयों को निर्देशित किया कि योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का क्रियान्वय सनिश्चित करे, योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बिना सूचना के बैठक में उपस्थित नही होने पर सीतापुर तथा उदयपुर एसडीओ ;आरईएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों की जानकारी लेकर निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। अधुरे प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया कि सभी गोठानों में गोबर खरीदी कर इसे सक्रिय रखे तथा इसका प्रतिदिन गोधन ऐप में एंट्री भी करें। इसके साथ ही किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए गए। जिले के सभी गोठानों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पीएचई को निर्देशित किया गया

प्रभारी कलेक्टर गोठानों में बिजली पानी की समस्या दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने तथा बकरी शेड तथा मुर्गी शेड के प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि क्रेड़ा के तहत लगाए गए पंपो में पानी की उपलब्धता के लिए पीएचई विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर काम करें।प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल करें। निरस्त प्रकरणों को ग्राम सभा के समक्ष रखवाना सुनिश्चित करें बैठक में संभाग स्तरीय युवा खेल उत्सव आयोजन की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। संभाग स्तरीय युवा उत्सव 21 से 23 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निगम आयुक्त तथा डीईओ को निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एसडीएम सहित विभिन्न्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!