कोरिया: आदिम जाति व अनूसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ठ एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बर्ष 2022-23 में आदिम जाति व अनूसूचित जाति के विद्यार्थी द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने हेतु दिनांक 27 मार्च 2022 दिन रविवार को दोपहर 12ः00 से 2ः00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतु इच्छुक विद्यार्थी, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कक्षा 4थी की उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति, विद्यार्थी का फोटोग्राफ्स आयकर दाता नही होने का प्रमाण-पत्र एवं चयन होने पर राज्य के किसी भी उत्कृष्ठ एवं प्रतिष्ठित शाला में प्रवेश दिलाने हेतु पालक की सहमति पत्र के साथ दिनांक 07 मार्च 2022 तक अध्ययनरत् शालाओं में आवेदन पत्र जमा कर सकते है तथा आवेदन पत्र जमा करने के उपरांत निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में नियत तिथि और समय व स्थान में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जावेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!