सूरजपुर: सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बालक रामनगर में सोमवार को आदिवासी जिला अध्यक्ष संतोष पावले की अध्यक्षता में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।जिसमें नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा किया गया तत्पश्चात गणवेश और पुस्तक वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य सुषमा बखला ने बताया कि बच्चों को नित प्रतिदिन स्कूल आना है और शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधा का लाभ लें अच्छे से पढ़ाई करें और मौसम को देखते हुए बीमारियों से बचने की सलाह भी दिये,विद्यालय प्रांगण के खरपतवार को साफ करना होगा ताकि बरसात में किसी प्रकार का जहरीले किड़े मकोड़े निवास न कर सकें और शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे, पूर्व संकुल प्रभारी सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बाल देवो भाव: का व्याख्यान करते हुए बताया गया कि यह बच्चे देव स्वरूप हैं जिनकी हम आज पूजा कर रहे हैं यही कल के भविष्य हैं इनकी भविष्य संवारने की जिम्मेदारी हमारी है अभिभावकों को ध्यान रख कर बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने पर जोर देते हुए कहा की विद्यालय द्वारा दिये गये कार्यों का अवलोकन भी करें साथ ही त्रिपाठी जी ने बताया कि यहां जो शिक्षक है वह कहीं आसमान से नहीं उतरे बल्कि इन्हीं विद्यालयों से विद्या ग्रहण करआए हुए हैं तो आप के बच्चे क्यों नहीं कुछ बन सकते जरूर एक दिन कुछ करेंगे अगर जरूरत है तो हमे थोड़ा ध्यान देने की।

इस कार्यक्रम के अंत में पावले ने संबोधन किया तथा बच्चों से मुख्यमंत्री का नाम पूछा और अनेक शिक्षा से संबंधित महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने हेतु बच्चों व अभिभावकों को बताते हुए शिक्षा ,पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की जानकारी दिया गया।

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संतोष पावले संकुल प्राचार्य सुषमा बखला पूर्व संकुल प्रभारी सीमाँचल त्रिपाठी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शांतिगिरी उपाध्यक्ष सविता विश्वकर्मा सहित सदस्य बिरेन्द्र गिरी,संतोष सिंह, श्रीलाल सिंह, बलि सिंह, कदम कुँवर,सोनामती,सीता प्रजापति, आगर साय, मनोज विशवकर्मा ,सुहानो बाई, रीता सिंह,संकुल समन्वयक विजेंद्र लाल जायसवा ,प्रधान पाठक उमा जायसवाल शिक्षक मनोज कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!