{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर:लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में  शुक्रवार को सुबह 11 बजे शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए  सरस्वती वंदना गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।स्कूल के प्राचार्या व शिक्षकों के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर कर उनका स्वागत किया।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा पहली में 50 बच्चों और सीबीएसई स्कूल के 34 बच्चों को माथे में तिलक लगा मुंह मीठा कर साला प्रवेश कराया गया और बच्चों को निशुल्क ड्रेस और पुस्तक का वितरण अतिथियों के हाथों किया गया। अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, राजेंद्र जयसवाल, विश्वनाथ गुप्ता ने  संबोधित करते हुए बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना दिया।प्राचार्या संजय वर्मा के द्वारा अतिथियों को भोजन के लिए नेता दिया गया स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों के साथ अतिथियों ने न्योता भोजन ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष  सावित्री दिनेश साहू,नगर पंचायत उपाध्यक्ष के रामनारायण दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, भाजपा ओबीसी   जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!