सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में एंव जिला पंचायत सी. ई ओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागीयो ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हो कर उम्दा प्रदर्शन करते हुऐ संभाग सरगुजा व सूरजपुर जिला का परचम लहराया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की विभिन्न विधाओं में भाग ले कर राज्य में सूरजपुर जिला आगे रहा।

राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीनों वर्गाे में गिल्लीडंडा,खो खो,भंवरा,बांटी,100मी दौड़,गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़ लम्बी कूद,संखली, पिठ्ठूल जिसमे 0 से 18 वर्ष के बालक 8 प्रतिभागी,0से18 वर्ष में बालिका 18 प्रतिभागी,18से40वर्ष पुरुष में 17 प्रतिभागी,18 से 40वर्ष में महिला में 18 प्रतिभगी,और 40 से ऊपर पुरुष वर्ग में 17 प्रतिभगी,40 से ऊपर महिला में 9 प्रतिभगी थे सभी मिला कर 86 प्रतिभगी सूरजपुर जिले से राज्य में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हुए। जिसमे गिल्ली डंडा 0-18 वर्ष महिला में प्रथम बिल्लस 18-40 वर्ष महिला वर्ग में प्रथम,बिल्लस 18-40वर्ष पुरुष में प्रथम गेड़ी दौड 0-18 वर्ष पुरुष वर्ग में प्रथम भवरा 18-40 वर्ष पुरुष वर्ग में प्रथम लंगड़ी दौड़ 0-18 वर्ष महिला वर्ग में द्वितीय भवरा 0-18 वर्ष महिला वर्ग में द्वितीय लंबी कूद 18-40 वर्ष महिला वर्ग में द्वितीय, गिल्ली डंडा 40 से ऊपर वर्ष पुरुष में द्वितीय, भवरा 18-40 वर्ष महिला वर्ग में तृतीय , 100 मीटर दौड़ 0-18 वर्ष महिला वर्ग में तृतीय, लम्बी कूद 0-18 वर्ष महिला वर्ग में तृतीय शंखली 18-40वर्ष पुरुष वर्ग में तृतीय, शंखली 40 वर्ष से ऊपर पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान लंगड़ी दौड़ 0-18 वर्ष पुरुष वर्ग में तृतीय बाटी 18-40 वर्ष पुरुष वर्ग में तृतीय, 100 मीटर दौड़ 18-40 वर्ष पुरुष वर्ग में तृतीय पीठहुल 0-18 वर्ष पुरुष वर्ग में तृतीय इस प्रकार गोल्ड 5, सिल्वर 3, ब्राउनच 9, योग-17 मेडल है ।

राज्य ज्यस्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में डिप्टी कलेक्टर नंद जी पांडेय ,डी.एस. पी.जगजीवन प्रसाद भारतेन्दु ,खेल युवा कल्याण विभाग की खेल अधिकारी आरती पांडेय मेडम ,प्रेमसिन्दू मिश्रा ,प्रदीप मरावी ,संजय यादव ,राम यादव , चंद्र साय लकड़ा ,बालेन्द्र साहू , प्रतिमा माझी, शिक्षा पटेल,माया ध्रुव,गजाधर सूर्यवंशी आदि ऑफिशियल्स का सक्रिय योगदान रहा ।यह जानकारी सहा. खेल अधिकारी शबाब हुसैन ने दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!