बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी माह में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन, 2023 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी अनुक्रम में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2023 की तैयारियों की समीक्षा के लिए छत्तीतसगढ़ में 03 दिवसीय प्रवास पर हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा आयोग के अधिकारियों के प्रवास के दौरान दिनांक 25 अगस्त, 2023 को सांयकाल 05:30 बजे से दिनांक 31 अगस्त, 2023 तक बूढ़ा तालाब, रायपुर परिसर में ’’मतदाता महोत्सव’’ का आयोजन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ के 07 जिलों का चयन कर मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर रिमिजियुस एक्का ने बताया कि जिले के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर द्वारा दिनांक 25 अगस्त, 2023 से दिनांक 31 अगस्त, 2023 तक बूढ़ा तालाब, रायपुर परिसर में आयोजित ’’मतदाता महोत्सव’’ में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जाने हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज का चयन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर ने श्रीमती रेना जमील, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी को आयोजित ’’मतदाता महोत्सव’’ में प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
रेना जमील द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के विशेष पहल चुनई तिहार 2023 के अन्तर्गत जिले में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में बूढ़ा तालाब, रायपुर परिसर में आयोजित ’’मतदाता महोत्सव’’ में ’’छोड़हूं बूता काम-करहूं पहले मतदान’’ तथा ’’संकल्प वृक्ष’’ विषय को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु भव्य प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है। श्रीमती जमील ने संकल्प वृक्ष के विषय में बताया कि जिले के मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन, 2023 मे अपने-अपने मत के प्रयोग किये जाने हेतु संकल्प वृक्ष के समक्ष शपथ दिलाया जावेगा तथा विधानसभा निर्वाचन, 2023 के मतदान दिवस को एक त्योहार के रूप में मानते हुए वे अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता तथा स्वच्छता के संयुक्त दृष्टिकोण से प्लास्टिक थैलियों का त्याग कर पेपर थैलियों के प्रयोग को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु पेपर बैग तैयार किया गया है, जिसे जिले के सभी धनवंतरी मेडिकल स्टोर एवं सी-मार्ट स्टोर में ग्राहकों को प्रदाय करने के साथ साथ मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता हेतु तैयार इन पेपर बैगों को भी ’’मतदाता महोत्सव’’ में प्रदर्शनी हेतु लगाया गया है।