बलरामपुर: व्यय प्रेक्षक गिरिराज दत्त शर्मा के द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया सेंटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के लिए संधारित की जा रही पंजियों का अवलोकन किया। तत्पश्चात उन्होंने राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मॉनिटरिंग की कार्यवाही करें, उन्होंने प्रतिदिन के अखबारों, टीवी चैनलो, सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों के प्रचार संबंधित खबरो पर लागातार निगरानी के साथ प्रिंट मीडिया के विज्ञापन, पेड न्यूज पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, कोषालय अधिकारी संतोष सिंह मौजूद रहे।
गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विज्ञापनों के प्रमाणन और पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है।