अंबिकापुर: लोकसभा निर्वाचन के तहत कार्यों के संपादन हेतु विभिन्न तरह की मॉनिटरिंग इकाइयां काम कर रही हैं, जो प्रत्याशियों के व्यय, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित सुरक्षा के मामलों की सतत निगरानी करती हैं। इन सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली और संचालन का जायजा लेने शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक गिरिराज दत्त शर्मा, आईआरएस नवीन कंपोजिट बिल्डिंग में पहुंचे। यहां उन्होंने व्यय शाखा, एमसीएमसी कक्ष, शिकायत शाखा, वाहन शाखा, कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षों का अवलोकन कर निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और हर शाखा की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यय शाखा में मौजूद सहायक व्यय प्रेक्षकों को प्रत्याशियों के व्यय की निगरानी, व्यय रजिस्टर आदि संधारण हेतु निर्देशित किया। एमसीएमसी कक्ष में सभी इकाइयों के कार्यों की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने वाहन शाखा, कंट्रोल रूम में स्थित सी विजिल, एनजीआरएस और विभिन्न अनुमतियों के लिए निर्धारित सिंगल विंडो सिस्टम का भी अवलोकन किया।