बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत व्यय प्रेक्षक गिरिराज दत्त शर्मा(आई आर एस) ने सर्किट हाउस में व्यय संबंधी बनाये गये विभिन्न समिति के नोडल अधिकारियों एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों, एफएसटी, एसएसटी टीम की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संबंधित सभी टीम जिले में सक्रिय है। उन्होंने व्यय से संबंधित समितियों व्यय निगरानी सेल, लेखा टीम, फ्लाईंग स्क्वायड, स्थैतिक निगरानी दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, व्यय लेखा, वीडियो अवलोकन दल आदि के विषय में जानकारी दी।
बैठक में व्यय प्रेक्षक दत्त शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समस्त गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाये। साथ ही संवेदनशीलता से कार्य करे जिससे आम नागरिकों को परेशानी न हो। उन्होंने वीडियो अवलोकन, फ्लाईंग स्क्वायड, स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों से उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फ्लाईंग स्क्वायड, स्थैतिक निगरानी दल तथा निर्वाचन व्यय से संबंधित टीमें विभिन्न जांच नाकों सहित अन्य स्थानों पर सतर्कता से कार्य करते हुए त्रुटि रहित संपादन करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक श्री दत्त शर्मा ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए लोकसभा निर्वाचन में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराने सभी को सजग रहने की बात कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, कोषालय अधिकारी संतोष सिंह, निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल अधिकारी, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।