कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर बॉर्डर व थाना क्षेत्रों में की जा रही वाहनों की सघन जांच में एक बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस को विस्फोटक पदार्थ बड़े पैमाने पर मिला है।


थाना बांगो में पदस्थ निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुकलाल सिदार के द्वारा टीम के साथ थाना बांगो के सामने वाहन चेकिंग के दौरान महेन्द्रा कम्पनी के सफेद रंग का पिकअप को रुकवा कर जांच की गयी। इस दौरान वाहन चालक द्वारा पिकअप को खाली होना बताया गया। फिर बाद में विस्फोटक पदार्थ एवं इलेक्ट्रिानिक डेटोनेटर होने के बारे में जानकारी दी। वाहन चालक द्वारा विस्फोटक पदार्थ एवं इलेक्ट्रिानिक डेटोनेटर के विस्फोटक पदार्थ वाहन में रखकर, परिवहन करने के संबंध में लिखित में कोई कागजात नहीं होने की जानकारी दी।

पुलिस के द्वारा इससे इस बात की संभावना और आशंका जताई जा रही हैं कि वाहन चालक के द्वारा निश्चय ही विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने या मानव जीवन एवं संपत्ति को जोखिम में डालने हेतु कोई अप्रिय घटना घटित करने के लिये प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। धारा 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का उल्लंघन करना पाये जाने से जब्ती कार्यवाही की गयी। कथित आरोपी भैरोलाल जाट के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!