सूरजपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के निर्देशन में एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई सूरजपुर में 580 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी मारूतीनंदन चक्रधारी द्वारा किया गया। जिसमें दृष्टिदोष, 28 Squint (भेंगापन) 01 के विटामिन ए के 02 छात्र मिले। जिसको जिला चिकित्सालय सूरजपुर जांच हेतु रिफर कियास गया साथ ही साथ बच्चों का स्वास्थ परिक्षण डॉक्टर मुकेश गुप्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद येदु, विद्यालय के स्टाफ नर्स सुनीता सैनी मेम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसदेई के आरएचओ प्रकाश राजवाड़े, फार्मासिस्ट प्रियंका घोस, एमएलटी दिनेश राजवाड़े व आयुष फार्मासिस्ट मनीश दीपक साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।