सूरजपुर: सूरजपुर जिले के बोंगा गांव में एक बार फिर सरकारी सिस्टम की कमी देखने को मिली है। हाल ही में एक बीमार व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने उसका इलाज सुनिश्चित करने के लिए बेमिसाल साहस का परिचय दिया। पुलिया के अभाव के कारण मरीज को खाट पर लेटाकर एक किलोमीटर तक ग्रामीणों ने नाला पार किया और एंबुलेंस तक पहुंचाया।
यह घटना प्रतापपुर ब्लॉक के बोंगा गांव की है, जहां पुलिया की कमी के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब मरीज की हालत बिगड़ी, तो गांववालों ने मिलकर उसे खाट पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस कठिन यात्रा के दौरान ग्रामीणों की मदद से मरीज को समय पर प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।