अंबिकापुर: सरगुजा के थाना लखनपुर में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसे बार-बार फोन कर शादी करने का दबाव बना रहा है और मना करने पर सोशल मीडिया फेसबुक में फर्जी अकाउण्ट बना कर पीड़िता की फोटो एवं मोबाईल नम्बर अपलोड़ कर उसके कई परिचितों के पास वदनाम करने के नीयत से मैसेज कर रहा है। पीड़िता की इस रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क- 99/2022 धारा 469, 509बी, 294 भा.द.वि. 67 आई.टी. एक्ट पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय यादव द्वारा महिलाओं पर होने वाले अपराध के विरुद्ध विशेष संवेदनशीलता बरते जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में टीम बनाकर वर्तमान थाना प्रभारी प्रशि. आई.पी.एस. रॉबिनसन गुड़िया द्वारा मामले के संदेही राम सिंह उर्फ राहुल पिता केवला उम्र 28 वर्ष निवासी करजी थाना राजपुर जिला बलरामपुर को सायबर सेल अम्बिकापुर के सहयोग से पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्विकार किया जिसे 01जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर प्रशि. आई.पी.एस. रॉबिनसन गुड़िया, सउनि अरुण गुप्ता प्र. आर. अनिल फामरे, नरेन्द्र जांगड़े, आर ज्ञान तिग्गा, देवेन्द्र सिंह, अमरेश दास की प्रमुख भूमिका रही।



Δ

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!