छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के पत्रकार और पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगने वाला एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस मामले में पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा है. इंदौर मध्य प्रदेश के खजराना शाहीबाग निवासी नदीम खान उम्र 19 वर्ष ने रविवार शाम को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. नदीम एमपी से कुछ मेडिकल सप्लाय के लिए दवाएं लेकर आया था.दुर्ग पत्रकार और पुलिसकर्मी बनकर लोगों को ठगने वाला एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इस मामले में पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा है. इंदौर मध्य प्रदेश के खजराना शाहीबाग निवासी नदीम खान उम्र 19 साल वर्ष ने रविवार शाम को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. नदीम एमपी से कुछ मेडिकल सप्लाय के लिए दवाएं लेकर आया था.

गिरफ्तार हुए चारों बदमाशों ने रास्ते में इसे रोककर खुद को पत्रकार बताया.उन लोगों ने नदीम के स्टॉक को नकली बताकर उसे धमकाना शुरू कर दिया.नदीक के पास से 48 हजार रुपए लूटकर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास लूटे गए रुपए व अन्य समान की जब्ती की.पुलिस ने इस मामले में योगेश्वर मानिकपुरी निवासी रामनगर आजाद चौक, टामेन्द्र सिन्हा निवासी डिपरापारा पोटिया रोड दुर्ग, कृपाचंद सोनवानी निवासी भिलाई-3 और तामेश्वर तिवारी निवासी कातुलबोर्ड हरी नगर दुर्ग को पकड़ा है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!