बलरामपुर: जिले में फर्जी पी.ए. का भांडाफोड़ हुआ है। मैं मंत्री जी का पी०ए० हूँ लोगों से कोई सरकारी काम कराना होगा तो बताओ कहने वाले फर्जी पी.ए. को रघुनाथपुर द्वारा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को सफेद रंग की कार में रिटायर्ड शिक्षक के यहां आया व आस-पास के लोगों से बोल रहा है कि मैं मंत्री जी का पी०ए० हूँ लोगों से कोई सरकारी काम कराना होगा तो बताओ तब वहाँ के लोग बोले कि हम लोगों का काम हो जाता है । ग्रामीण बोला कि केसारी बस्ती के मेन रोड़ यादव टोला से स्कूल तक सी०सी० रोड़ के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिये है तो वह बोला कुछ नही हो पायेगा पंचायत मंत्रालय से एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत करा दूंगा लेकिन अभी तुरंत 2पच्चीस हजार रुपये वीलगेगा।तभी ग्रामीण झांसे में आकर उससे ₹25000 दे दिए ।

जब ग्रामीणों का ठगे जाने का शंका हुआ तो वह व्यक्ति रामखेलावन गुरूजी के यहां रात में रूका था सुबह फिर उस गाड़ी को देखा तथा अन्य लोगों से जानकारी लिया तो फर्जी व्यक्ति जैसा लगा। पूरा विश्वास है कि वह व्यक्ति सरकारी गाड़ी नंबर को खुद के निजी गाड़ी मे लगाकर स्वयं को पी०ए० बताकर सी०सी० रोड़ मंजूर करा देने के नाम पर गाँव के एक व्यक्ति से पच्चीस हजार रुपये ठगी कर लिया है सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा मार्गदर्शन में निरीक्षक बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में स्टॉफ के जाकर तस्दीक किया गया। जो संदेही व्यक्ति शशिकांत तिवारी अपने निजी वाहन अल्ट्रज में शासकीय नम्बर सी.जी. 02 5034 लगाकर स्वयं को पी.ए. बताकर सी.सी. रोड़ निर्माण करा दूंगा कहकर प्रार्थी से नगदी 25000 रू० ठगी किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी शशिकांत तिवारी की विधिवत् तलाशी लिया गया जो उसके पास से नगदी 27010 रू. 01 मोबाईल, 19 प्रति फर्जी तरीके से प्राप्त दस्तावेज एवं एक सफेद कार वाहन सी.जी. 02 5034 कीमत करीब 10 लाख रू0 को जप्त किया गया है। आरोपी शशिकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया।

इस समस्त कार्यवाही में निरीक्षक बाजीलाल सिंह, आरक्षक अभिषेक पटेल, मनोज गुप्ता, अजय टोप्पो, अशोक गोयल, सुरेन्द्र उईके, ब्रम्हानंद नेताम थाना रघुनाथनगर का सराहनीय कार्य रहा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!