सूरजपुर।चमकती चीज़ हमेशा सोना नहीं होती”धोखाधड़ी के इन मामलों ने यह साबित कर दिया कि धन दोगुना करने के झांसे में फंसने वाले लोग अक्सर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। दरअसल सूरजपुर पुलिस ने रकम डबल करने के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवाने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है, जो लंबे समय से इस अपराध में लिप्त थे।
पहला मामला 08 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर के केतका रोड निवासी विशाल गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जून 2024 में असफाक उल्ला नामक व्यक्ति ने उन्हें 35 दिनों में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। विशाल ने इस लालच में आकर 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से असफाक को ट्रांसफर किए। इसके बदले असफाक ने 10 लाख रुपये का एक चेक दिया, लेकिन समय बीतने के बावजूद पैसे वापस नहीं किए। बार-बार मांगने पर असफाक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। विशाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी असफाक, उसके पिता जरीफ उल्ला और जीजा के खिलाफ अपराध क्रमांक 558/24, धारा 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया।
दूसरा मामला 28 नवंबर 2024 को मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई कि मई 2024 में ग्राम सोनपुर के असफाक उल्ला, जरीफ उल्ला और पांच अन्य व्यक्तियों ने 52 दिनों में पैसे दोगुना करने का वादा किया। अल्ताफ ने 10 लाख रुपये दिए, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ। उनकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 650/24, धारा 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीसरा मामला मानपुर निवासी फरहत नाज ने भी थाना सूरजपुर में शिकायत की कि फरवरी 2024 में असफाक उल्ला, जरीफ उल्ला और उनके जीजा ने 60 दिनों में रकम डबल करने का झांसा देकर 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। फरहत की शिकायत पर अपराध क्रमांक 65, 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीन मामलों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असफाक उल्ला (23 वर्ष) और उनके पिता जरीफ उल्ला (53 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों सूरजपुर के सोनपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से असफाक उल्ला को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ थाना अंबिकापुर में भी मामले दर्ज हैं। सूरजपुर पुलिस ने अंबिकापुर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना दी है।