अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्राम बरपारा चौक पर युवक का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने चक्का जाम कर दिया और न्याय की मांग की। 

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक अंबिकापुर का रहने वाला था और देवगढ़ मेले में गया हुआ था। वहां गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।  मृतक के परिजनों का कहना है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। इसी मांग को लेकर उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।  घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!