
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। करान्की गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राम लाल गोंड के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है, जब राम लाल गोंड शौच के लिए घर से निकला था। इसी दौरान वह गिरे हुए हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह तार पहले भी कई बार गिर चुका था, लेकिन बिजली विभाग ने सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को नजरअंदाज कर दिया था। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों पर केस दर्ज करने की मांग की है। लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।



















