अंबिकापुर। सरगुजा जिले के देवगढ़ में आयोजित महाशिवरात्रि मेले के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

परिजनों के अनुसार, युवक को मारपीट के बाद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने लीवर में गंभीर चोट बताकर ऑपरेशन करने की बात कही थी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन नहीं किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।  घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!