
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे के बाद ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अनुराग राजवाड़े पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।यह घटना 28 मार्च की रात शिवधारी कॉलोनी चौक पर हुई, जब दो कारों की टक्कर के बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पीटा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी वसीम कुरैशी, मोनू कुरैशी, अनुराग राजवाड़े और आयुष दास ने संजय सिंह को घेरकर लात-घूंसों और लाठी से हमला किया। इस दौरान आरोपी अनुराग राजवाड़े ने अपने हाथ में पहने कड़े से वार कर संजय सिंह को गंभीर चोट पहुंचाई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।गांधीनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनुराग राजवाड़े को रायपुर भागने की कोशिश में बिलासपुर-रायपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, और पुलिस ने उसके पास से हमले में प्रयुक्त कड़ा भी बरामद कर लिया।इसके अलावा, पुलिस ने फरार आरोपी वसीम कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।