सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ओड़गी कलामंजन डीएवी स्कूल में बच्चो के विदाई समारोह के साथ करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। 10वीं व 12वीं के बच्चों ने हवन किया।
केरियर काउंसलिंग में डीएवी के बच्चों के साथ स्वामी आत्मानंद गर्ल्स हायर सेकेंडरी व बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में प्रोफेसर अजय कुमार व प्रोफेसर श्रवण कुमार काउंसलर के रूप में उपस्थित थे तथा बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिए और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए सभी बच्चे काफी प्रसन्न व जागरूक दिखाई दिए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। प्राचार्य धनंजय सिंह द्वारा बच्चों को सही दिशा निर्देश देते हुए समय का सही सदुपयोग करने का सलाह दिया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्राचार्य गर्ल्स स्कूल, बॉयज स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल तथा उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं का योगदान रहा। तत्पश्चात 12वीं के बच्चों को विदाई तथा आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिस में रुचि कोरी को मिस फेयरवेल व मीनाक्षी यादव को बेस्ट स्टूडेंट का खिताब दिया गया वह सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने बच्चों को आशीर्वाद व शुभाकमनाएं दी। इस दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे आदि उपस्थित थे