सूरजपुर: जय अम्बे पब्लिक  हाई स्कूल स्कूल रामनगर में 23 फरवरी दिन शुक्रवार को  10 वी के विद्यार्थीयो का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीसी बाबूलाल राजवाड़े एवम  समस्त मंचासीन अतिथियों द्वारा सरवस्ती माता की  छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद  आठवी व नौवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों को पुष्प गुच्छ और चंदन लगाकर स्वागत किया। इसके पश्चात इस अवसर पर कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा गैम के माध्यम से पहचान करना, डिस्पोजल गैम,तास गैम, चम्मच गैम, मेरी आवाज पहचानो आदि गैम कराकर मनोरंजन किया गया।

मुख्य अतिथि बाबूलाल राजवाड़े ने कहा कि यह परिवर्तन का दौर है और हमें अपने आप को चुनौतियों से निपटने के लिए सजग रहना होगा। आपको अब आगे का उन्मुक्त आकाश मिलेगा लेकिन आपके पंखों में कितनी ताकत है यह आप तय करके ऊँचाइयों को छुएँगें।मेरी आशा है कि वह सदैव अपने संस्कारों के साथ न केवल अपनी प्रगति करे बल्कि एक आदर्श नागरिक भी बने।

विद्यालय के प्राचार्य बोधन राजवाड़े ने कहा कि ये  कार्यकम विदाई जरूर है लेकिन ये स्वागत कार्यक्रम है ।मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगे लेकिन किसी भी बच्चे को यदि मेरी सहायता की आवश्यकता हो तो मैं सदैव आपके साथ हूँ। आपके लिए सदैव विद्यालय का दरवाजा खुला है, आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा तुम अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो, तुम गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना लेकिन झुकना मत-थकना मत, लगातार चलते रहना और लक्ष्य प्राप्त करना।इस  दौरान मंचासीन अतिथियों के द्वारा अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए समझाइश दी गई।। ताकि अपने घर,समाज, गांव आदि का विकास हो। और समस्त विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य बाबूलाल राजवाड़े,विशिष्ट अतिथि  सेवा निवृत्त शिक्षक बालकिशुन राजवाड़े ,शिक्षा समिति अध्यक्ष व कार्यक्रम का अध्यक्ष परसलाल प्रजापति ,संस्था प्राचार्य बोधन राम राजवाड़े एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन छात्र राकेश कुशवाहा एवं  कृपाशंकर सूरजा (शिक्षक) के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!