बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के सामने बैंक की अव्यवस्था के कारण बाइक की टक्कर से ग्राम नवकी निवासी किसान की मौत हो गई।राजपुर नगर में एसबीआई बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक संचालित है। सभी बैंक नगर के मुख्य मार्ग पर है, बैंक में ग्राहक पैसा लेन देन करने आते हैं ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग, पानी व्यवस्था, छाया, बैठने की व्यवस्था तक नही है। बैंक के पास पार्किंग नही होने से वाहन व बैंक के ग्राहक मेन सड़क पर खड़े हो रहे है। सड़क पूरी तरह से भीड़ के कारण जाम हो जाता है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार को ग्राम नवकी निवासी 62 वर्षीय किसान राजेंद्र प्रसाद पिता उरांव प्रसाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में पैसा निकालने आया हुआ था। बैंक में भीड़ के कारण सड़क किनारे खड़ा था। बैंक के सामने बाइक क्रमांक सीजी 30 बी 8645 का अज्ञात चालक टक्कर मार फ़रार हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसान राजेंद्र प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर किया। उपचार के दौरान बीती रात्रि डेढ़ बजे मौत हो गई। अंबिकापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।
एसडीएम चैतन साहू ने कहा कि सभी बैंक वालों को बुलवाकर पार्किग व्यवस्था करने की निर्देशित किया जाएगा।थाना प्रभारी अमित गुप्ता बोले मुझे एक्सीडेंट की कोई जानकारी नहीं है पता करवाता हूं।