सूरजपुर: सोनपुर ख़रीदी केंद्र के ग्राम जूर एक कृषक हरिनारायण साहू का किसान रकबा समर्पण त्रुटिवश हो जाने के कारण उनका धान विक्रय नहीं हो पा रहा था। जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग सूरजपुर को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए थे। जिस पर शाखा द्वारा सम्बन्धित किसान का आवेदन लेकर एनआईसी रायपुर में सुधार के लिये पत्र जारी करते हुए लगातार समन्वय किया, जिसके बाद 27 जनवरी को एनआईसी स्तर से सुधार होते ही सोनपुर समिति द्वारा किसान हरिनारायण साहू का 83.20 क्विन्टल का टोकन अगले दिन ख़रीदी के लिए काट दिया गया। जिसके बाद कृषक का धान 83.20 क्विन्टल अगले ही दिन ख़रीदी कर लिया गया। किसान ने त्रुटि सुधार कर धान विक्रय हो जाने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।