अम्बिकापुर: गोठानां में मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था हेतु जिले के किसान बढ़-चढ़कर पैरादान कर रहे है। किसानों के द्वारा दान की गई पैरा को नजदीकी गोठान में लाकर मचान में सुरक्षित रखा जा रहा है ताकि लंबे समय तक पैरा मवेशियों के लिए उपलब्ध रहे।कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायत के सीईओ किसानों को गोठान के लिए पैरादान हेतु किसानों को प्रेरित कर रहे है। बड़े किसान ज्यादा मात्रा में पैरादान कर रहे है। हार्वेस्टर से धान कटाई कराने वाले किसानों द्वारा पैरादान किए हुए पैरा को बेलर मशीन से कृषि विभाग द्वारा बंडलीकरण कराया जा रहा है जिससे गोठानो तक लाने में आसानी हो रही है। जिले में विगत 2-3 वर्षो से किसान गोठानां के लिए पैरादान लगातार कर रहे है जिससे मवेशियों को गोठान में चारा उपलब्ध हो रही है।