बलरामपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषि तथा सहकारिता विभाग द्वारा राजपुर में कृषक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गौ पूजा के साथ हुई, जो छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परंपरा और कृषि के प्रति सम्मान को दर्शाती है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिए जारी विष्णु की पातीका वाचन किया और उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि सरकार ने उनके हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनमें फसल खरीद, ऋण माफी, और कृषि तकनीकों में सुधार शामिल हैं। 
सम्मेलन में धान बेचने वाले पांच किसानों को माइक्रो एटीएम कार्ड प्रदान किए गए, साथ ही किसानों को माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रदर्शन भी किया गया।प्रगतिशील किसान  जवाहर शर्मा को उन्नत कृषि तकनीक से खेती करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में विष्णु की पाती का वितरण सभी किसानों को किया गया, जिसमें कृषि क्षेत्र में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का विवरण दिया गया। सम्मेलन में भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गौरी शंकर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जयसवाल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, मंडल अध्यक्ष जवाहिर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, सुभम सोनी और संतोष तिवारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और सहकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

यह सम्मेलन किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक साबित हुआ, जहां उन्हें नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!