
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं।
तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में लगी फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। गेहूं, सरसों और अन्य फसलें बर्फ के नीचे दब गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।