बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर सहकारी समिति में खाद नही मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं। सहकारी समिति में खाद परमिट काटने के नाम पर पांच सौ रुपए की मांग की जा रही है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप खाद दिलाने व खाद परमिट के नाम पर पैसे मांगने वाले के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन सौंप कहा कि सहकारी समिति में कुछ दिन पहले यूरिया खाद आया था सहकारी समिति में पदस्थ आशीष गुप्ता खाद का परमीट काट रहा था। किसान खाद का दुबारा परमीट कटवाने गए तो आशीष गुप्ता ने पैसे की मांग की बोला पांच सौं दोगे तो परमीट काटुंगा, अभी जुगाड़ में खाद आया है। हमे भी उपर पैसा देना पड़ता है। किसानों ने पैसा नहीं दिया तो बोला आज परमीट नहीं काटेंगे। कल आना दुसरे दिन गए तो बोला कि खाद खत्म हो गया है। तीसरी बार जाने पर बोला 10 दिन बाद यूरिया आएगा तो मिल जाएगा, 10 दिन बाद सोमवार को सहकारी समिति गए तो बोला अब खाद नहीं मिलेगा यूरिया सब खत्म हो गया। किसानों खाद दिलाने व पैसे मांगने वाले के ऊपर तीन दिन के भीतर कार्रवाई की मांग की है कार्रवाई नही करने पर उग्र आंदोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौपने के दौरान राजेश यादव, पंकज यादव, अमीन साय, राजू, वंशराज, प्रमोद, रामसुंदर, जितेंद्र, सुदामा, सीताराम, लालता प्रसाद, विनय भगत, अजय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!