जशपुर: जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरपानी सिटोंगा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने शराब के नशे में हुए विवाद के बाद अपने बेटे की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
पीड़ित की पत्नी सुमित्रा बाई ने पुलिस को बताया कि उनके पति अनिल राम (48) शराब के आदी थे और अक्सर नशे में पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा करते थे। 04 जनवरी 2025 की रात करीब 12:30 बजे, अनिल राम गांव में एक मेहमान के घर से शराब पीकर लौटे और अपने पिता रोन्हा राम (60) से घरेलू विवाद करने लगे। विवाद के दौरान, रोन्हा राम ने गुस्से में आकर घर में रखी टांगी उठाई और अनिल राम के सिर पर 3-4 बार वार कर दिया। गंभीर चोटों के कारण अनिल राम की मौके पर ही मौत हो गई।
सुमित्रा बाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी रोन्हा राम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया हैआरोपी रोन्हा राम के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे 05 जनवरी 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।