सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत केवरा में युवक का शव उसी के घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी जिससे पुलिस ने खुलासा कर पिता पुत्र व बहन को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को ग्राम केवरा निवासी नंदलाल चौधरी ने थाना प्रतापपुर में सूचना दिया कि उसका लड़का संतोष चौधरी 28 दिसम्बर को दिन में लड़ाई झगड़ा करके घर के धान को बिक्री करने को बोल रहा था मना करने पर जबरन 2 बोरी धान को बिक्री कर दिया और रात्रि में घर वापस आया और घर के सभी सदस्यों से धान का पैसा नहीं देते हो कहकर लड़ाई झगडा करने लगा जिसके बाद घर के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए कुछ देर बाद संतोष घर से फिर कहीं चला गया तब यह सभी घर वापस आए और खाना खाकर सो गए।घर के दरवाजा को खुला छोड़ दिए, सुबह उठकर संतोष को जगाने गए तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा।
इस दौरान मृतक की पत्नि से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बेटी के द्वारा देखा गया है कि पापा संतोष को उसके पिता, भाई व बहन के द्धारा गला पकड़कर मारपीट किए है। मृतक के शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा हत्या का मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता नंदलाल चौधरी, भाई मनोज, बहन देवती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर नंदलाल चौधरी ने बताया कि लड़का संतोष हमेशा घर में झगड़ा विवाद करता था और पैसा मांगता था, घटना दिनांक को घर से 2 बोरी धान लेकर बिक्री कर पैसा को खा पीकर खत्म कर दिया और घर आकर मिलने वाले किसान निधि की राशि के बारे में हिसाब करते हुए रकम की मांग करने लगा, पैसा नहीं देने पर संतोष के द्वारा मारपीट किया गया जिससे क्षुब्ध होकर लड़का मनोज, पुत्री देवती के साथ मिलकर संतोष को पटककर हाथ मुक्का से मारपीट कर बेहोश कर दिए और उसे बेड में ले जाकर सुला दिए जहां नंदलाल के द्वारा तकिया से नाक-मुंह को दबाकर हत्या कर दिया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर धारा 302, 201, 34 के तहत आरोपी नंदलाल पिता शिवनाथ उम्र 65 वर्ष, मनोज कुमार पिता नंदलाल उम्र 23 वर्ष व देवंती पति बसंत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम केंवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, भागवत दयाल पैंकरा, रामाधीन श्यामले, परशुराम पैंकरा, आरक्षक हरिचंद्र दास, महिला आरक्षक हेमकुमारी व सैनिक दिलबर साडिल्य सक्रिय रहे।