सूरजपुर: कुदरगढ़ देवी धाम से लौटते वक्त एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नवडीहा और खैरा के बीच जंगल में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक चला रहे पिता की इलाज के दौरान  मौत हो गई, जबकि उनकी 8 साल की मासूम बेटी रुकमणी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

जानकारी के अनुसार घटना  दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मृतक अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक ओडकी बिहारपुर मुख्य मार्ग नवडीहा खैरा इलाके के जंगल के पास पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार पिता ने इलाज के दौरान   दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोग दौड़े और उसे तुरंत अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए  नजदीक सिंगरौली के मध्य प्रदेश भेज दिए जहां इलाज के दौरान चंदन यादव उम्र 35 वर्ष का मौत हो गया वहीं उनकी पुत्री रुकमणी 8 वर्ष का हालत गंभीर है इलाज जारी हैकार सवार बिहारपुर के निवासी बताई जा रहे हैं घटना के बाद कार सवार घटना स्थल से फरार हो गए कार सवार वालों को मामूली चोट आया हैजो कुदरगढ़ देवी धाम के दर्शन कर बिहारपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक झपकी की हालत में था और अचानक सामने आई बाइक पर उसने सीधा वाहन चढ़ा दिया। हालांकि, कार सवार सभी लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं।

पुलिस खबर लगते ही मौके पर पहुंचा

हादसे की खबर मिलते ही मोहरसोप चौकी पुलिस प्रभारी कमलेश पाठक ने बताया  मौके पर पहुंचे और कार सवार सभी लोग वहां से फरार हो गए थे बाइक सवार  घायल लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर से एंबुलेंस से भेजवाया गया जहा  गंभीर हालत देखते हुए सिंगरौली के बैढ़न इलाज के लिए भेजा गया था जहां इलाज के दौरान बाइक चालक मौत हो गया है इसकी मार्क कायम बैढ़न सिंगरौली मध्य प्रदेश में किया गया वहां से डायरी आने के बाद हम आगे की कार्यवाही करेंगे कार बाइक को जप्त कर थाने लाया गया है कार सवार सभी लोग फरार हैं।शव को पोस्टमॉर्टम कर गिरी ग्राम मोहरसोप भेज दिया गया है  कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!