
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पति की मारपीट और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका का विवाह महज दो वर्ष पूर्व हुआ था। 23 फरवरी को मृतिका अपने घर से बाहर जाने की बात कहकर निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने रात भर तलाश की, लेकिन सुबह जब पति तेज राम ने घर के मयार (घर का ऊपरी हिस्सा) में देखा, तो उसकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सूचना मिलते ही थाना बतौली में मर्ग क्रमांक 17/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मृतिका के परिजनों और गवाहों के बयान से यह तथ्य सामने आया कि शादी के बाद संतान न होने के कारण मृतिका को उसका पति तेज राम लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मारपीट और अपमान से तंग आकर महिला ने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी तेज राम आत्मज रामलाल (उम्र 22 वर्ष) निवासी भूडुआमा, मुर्ताडांड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में प्रताड़ना और विवाद की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बतौली में अपराध क्रमांक 42/25, धारा 108 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक राकेश खलखो, भगलू राम, आनंद, रामदेव और गजानन की विशेष भूमिका रही।