बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बूढ़ाबगीचा गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 27 दिन बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

उप पुलिस अधीक्षक रमेश मरकाम ने बताया कि बुढाबगीचा निवासी एतवा राम ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि मृतिका अंजीता टोप्पो की शादी करीब 10 वर्ष पहले आरोपी संदीप टोप्पो निवासी बुढाबगीचा के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे हैं मृतिका का पति संदीप टोप्पो वर्ष 2020 में राहील लकड़ा नाम महिला को दुसरी पनि बनाकर घर में रखा था उसी समय से आरोपी सदीप टोप्पो अपनी पत्नि मृतिका अंजीता टोप्पो को खाना खर्चा न देकर लड़ाई झगडा मारपीट करता था। जिसका गांव में सामाजिक बैठक भी कराया गया था मृतिका अंजीता टोप्पो भरण पोषण हेतु केश न्यायालय में दायर की थी। न्यायालय राजपुर में लंबित है आरोपी संदीप टोप्पो अपनी पत्नि अजीता टोप्पो से केश वापस लेने के लिए हमेशा गाली गलौज लड़ाई झगड़ा मारपीट कर उसे आत्महत्या करने हेतु प्रेरित करता था। परेशान होकर मृतिका अंजीता टोप्पो 4 नवंबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे कीटनाशक दवा सेवन कर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी संदीप टोप्पो को गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार मरकाम, उप निरीक्षक अश्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विष्णुकाज मिश्रा, मालती तिवारी, लखेश्वर पैकरा, रूपसाय, आकाश तिवारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!