खोरधा: ओडिशा के खोरधा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वह साफ कहता है, ‘मैं रामचंद्र बड़जेना, मेरा घर कुम्भारबस्त में है। मैं अपनी पत्नी के कारण आज सुसाइड कर रहा हूं।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद रामचंद्र ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला?

घटना की जानकारी के मुताबिक, रामचंद्र बड़जेना की शादी जंकीआ थाना क्षेत्र में हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। पिछले कुछ वर्षों से वह पत्नी के साथ लगातार झगड़ों और प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। अंत में जब वह इन सब से टूट गया, तो उसने ये बड़ा कदम उठा लिया। मृत युवक का शव नरनगढ़ रेलवे ट्रैक पर मिला, जो जंकीआ थाना क्षेत्र में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे विभाग ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बाद में परिजनों ने शव की पहचान रामचंद्र के रूप में की।

रामचंद्र की मौत से उसके माता-पिता और परिवार सदमे में है। उन्होंने खोरधा के शिल्पांचल थाने में जाकर बेटे की आत्महत्या के पीछे पत्नी की प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की मां से बयान लिया और केस नंबर 85/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।

मृत रामचंद्र के पिता ने कहा, ‘जब से मेरे बेटे की शादी हुई, तब से मेरी बहू मेरे बेटे को छोड़कर महीनों के लिए अपने घर चली जाती थी। अगर मेरा बेटा हफ्ते में एक बार मेरी बहू को उसके मायके नहीं ले जाता तो मेरी बहू उसके साथ दुर्व्यवहार करती। हम बहुत दिनों से ये सब बर्दाश्त कर रहे थे। शादी का सारा खर्च हमने किया था और मेरी बहू के घर वालों ने हमसे 20 लाख रुपए उधार लेकर शादी में खर्च किया था।’

उन्होंने बताया कि शादी का मंडप भी मेरे बेटे के नाम से बुक हुआ था क्योंकि यह एक प्रेम विवाह था। रामचंद्र अपनी पत्नी रूपाली और बेटी के साथ खोरधा गया था। वहां उसने खोरधा कोर्ट के पास पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया। जब रूपाली को लगा कि रामचंद्र काफी देर तक वापस नहीं आया, तो उसने कई बार उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। कुछ समय बाद शाम को हमें पता चला कि रामचंद्र ने निज़ीगढ़-तपंग रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है। शादी को 2 साल हुए थे। मेरे बेटे की आत्महत्या की दोषी मेरी बहू, उसकी मां, उसके पिता, भाई और दोनों बहन हैं। हम चाहते हैं कि घटना की पूरी तरह से जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

उन्होंने बताया कि शादी का मंडप भी मेरे बेटे के नाम से बुक हुआ था क्योंकि यह एक प्रेम विवाह था। रामचंद्र अपनी पत्नी रूपाली और बेटी के साथ खोरधा गया था। वहां उसने खोरधा कोर्ट के पास पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया। जब रूपाली को लगा कि रामचंद्र काफी देर तक वापस नहीं आया, तो उसने कई बार उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। कुछ समय बाद शाम को हमें पता चला कि रामचंद्र ने निज़ीगढ़-तपंग रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है। शादी को 2 साल हुए थे। मेरे बेटे की आत्महत्या की दोषी मेरी बहू, उसकी मां, उसके पिता, भाई और दोनों बहन हैं। हम चाहते हैं कि घटना की पूरी तरह से जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

फिलहाल पुलिस ने रामचंद्र की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 108, 351 (2) और 3 (5) लगाई गई है। रामचंद्र के माता पिता को गहरा सदमा पहुंचा है औरपूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया है। एमएम

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!