बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र के धंधापुर स्थित उप स्वास्थ केंद्र में महिला स्वास्थ कर्मचारियों के लापता रहने से लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। इसके कारण लोग वहां से दो किलोमीटर दूर रेवतपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जाने के लिए मजबूर हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं जबकि यहां 6 बिस्तर वाला वार्ड भी बना हुआ है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि उप स्वास्थ केंद्र में महिला कर्मचारियों व नर्सो के रहने के लिए आवसीय कमरे बने हैं लेकिन वे वहां नहीं रहते हैं और अंबिकापुर से सप्ताह में दो तीन दिन ही आते हैं और ज़ब कोई सवाल करता है तो फिल्ड में होने की बात कर बचाव करते हैं। इसके कारण उप स्वास्थ केंद्र का स्थानीय लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ज़ब उप स्वास्थ केंद्र भवन नहीं बना था तब नर्स यहां किराये के मकान में रहकर लोगों का इलाज करती थी लेकिन यहां दो तीन साल के भीतर नई नर्स का पोस्टिंग हुआ है और वे यहां नहीं रहते हैं। ग्रामीणों ने लापरवाह नर्स को हटाकर दूसरे महिला स्वास्थ कर्मचारी की पोस्टिंग की मांग की है। बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है मै खुद निरीक्षण करूंगा अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।