बलरामपुर: कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023 में कृषकों को गुणवत्ता युक्त एवं निर्धारित मुल्यों पर खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधी उपलब्ध कराने हेतु विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम के द्वारा 16 अगस्त 2023 को जिले में संचालित खाद, बीज एवं कीटनाशक औषधी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चलगली के गोपाल इंटरप्राइजेस एवं गुप्ता इंटरप्राइजेस को विक्रय प्रतिबंध व जब्ती नामा नोटिस दिया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा वाड्रफनगर के पटेल फर्टिलाइजर, यादव ब्रदर्स, जायसवाल कृषि केंद्र, कुशवाहा बीज भण्डार, किसान बीज भण्डार एवं रामानुजगंज में गोयल इंटरप्राइजेस, केशरी मशीन घर, अग्रवाल कृषि सेवा केंद्र, मे. पवन कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी ट्रेडर्स, कपिल प्रसाद कश्यप महावीरगंज, अमित जनरल स्टोर्स विजयनगर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ये सभी दुकाने बंद पाये गये। राज्य निरीक्षण टीम द्वारा कृषि से संबंधित दुकाने बंद पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!