बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाॅक के 18 कलाकारों ने प्रस्तुति दी जा रही है। ग्रामीण अंचल के 3 युवा दल को चयनित कर जिला में भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के अध्यक्ष अनिता बेक थी। विशिष्ठ अतिथि एसडीएम शशि चौधरी, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सरिता जायसवाल, जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पत्रकार एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद पूरनचंद जायसवाल, पत्रकार राजू जायसवाल व संजय सोनी थे।
अतिथियों का स्वागत फूलमाला, पुष्प गुच्छ, स्वागत गान के साथ किया गया। युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें विकासखण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय आयोजन होगा।
युवा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, नाटक हारमोनियम वादन, तबला वादन व तत्कालिक भाषण, बांसुरी वादन, सितार वादन, वीणा वादन, उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त सुआ, पंथी, करमा नाचा, सोशल मीडिया व्हाट्सएप , सरहूल नाचा, (छत्तीसगढ़ व्यंजनों के आधार पर और चित्रकला प्रतियोगिता सम्मिलित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालक से संतोष मिश्रा ने किया।
इस दौरान सीईओ विनोद जायसवाल, श्याम लाल गुप्ता, ओपी पांडे, फूलमोहन राम, गोविंद सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।