सूरजपुर: जिला प्रशासन, यूनिसेफ और समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास व कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में जिले भर के प्राथमिक शाला स्तर के बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि के लिए सीख कार्यक्रम के तहत जिले में यूनिसेफ सीख कार्यक्रम कंसल्टेंट विकास भदोरिया द्वारा भैयाथान विकासखंड के गांव में संचालित पाँच गाँव पटियाडाँड़, चोपन, समौली, केनापारा, व घुंचापारा में संचालित सीख केंद्रों का विजिट कर सीख मित्रों का उत्साहवर्धन किया गया जिसमें सीख मित्र – लालमणी, होमवती पैकरा, निशा कुशवाहा, दीपमाला कुशवाहा एवं राम सागर कार्यक्रम में सामिल हुए। इसके तहत सीख मित्रों (स्वंसेवी) द्वारा अपने-अपने मोहल्ले में सीख केंद्र संचालित कर बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए यूनिसेफ व समर्थ द्वारा सीख मित्रों के बने वाट्सअप ग्रुप में संकुल समन्वयकों के माध्यम से साप्ताहिक गतिविधि सोमवार को भाषा, बुधवार को गणित, और शुक्रवार को खेल विज्ञान व पर्यावरण के संबधित ऑडियो-वीडियो शेयर किया जाता है जिसे बच्चे देखकर बहुत ही सरलता के साथ समझते हुए खेलते व सीखते हैं। जिन गांवों में सीख मित्रों के पास मोबाइल में चार्ज व रिचार्ज की समस्या से कार्यक्रम में बाधित न हो इस लिए ’जिला प्रशासन द्वारा सीख पिटारा का बुकलेट सभी सीख मित्रों तक पहुँचा दिया गया गया है जिससे बच्चों के साथ समय से गतिविधि कराई जाती है ।
कीजिला समन्वयक दीपक गोस्वामी ने फील्ड विजिट के दौरान सीख मित्रों के कार्यों की सराहना करते हुए इसी प्रकार अन्य गाँव में भी समुदाय के युवा/युवतियों के सहयोग से समुदाय द्वारा संचालित कार्यक्रम से छोटे बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी