आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा स्कूटी व बाइक के भिड़ंत में छह सवार गंभीर हालत में जिसमें से 3 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 माझापारा मंगारी मुख्य मार्ग में यह भीषण हादसा शाम 5:00 बजे घटित हुआ। स्कूटी में सवार तीन युवक पेट्रोल डलवाने तो बाइक सवार तीन युवक बाजार सब्जी लेने जा रहे थे तेज रफ्तार से यह बड़ा हादसा हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की अपने दीदी के यहां मेहमानी करने आए बगीचा थाना क्षेत्र के कुरडेग निवासी आनंद कोरवा पिता नानराम उम्र लगभग 21 वर्ष, अपने साथी रवि पिता विजय जाति उरांव उम्र लगभग 25 वर्ष , रामकुमार पिता कट्ठा राम जाति उरांव उम्र 32 वर्ष माझा पारा मंगारी निवासी के साथ स्कूटी क्रमांक सी जी 14 एम डी 1457 में सवार होकर मंगारी माझा पारा से पेट्रोल टंकी मंगारी पेट्रोल डलवाने जा रहे थे ।
जिनके तेज रफ्तार स्कूटी के सीसी सड़क से निकलते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार होंडा शाइन क्रमांक सीजी 15 डी वी 2776 से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे स्कूटी और बाइक सवार सड़क में 10 मीटर तक घसीटते रहे । दोनों वाहन में तीन तीन लोग सवार थे जिनके दुर्घटनाग्रस्त होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग खून से लथपथ हो गया।
बताया जा रहा है कि हौंडा शाइन सवार बतौली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सिमोन उरांव पिता महेश उम्र 19 वर्ष अपने साथी रामजीत पिता कमलेश उरांव उम्र लगभग 25 वर्ष, दीपक उरांव पिता पेका राम उम्र लगभग 20 वर्ष गोविंदपुर से मंगारी बाजार सब्जी लेने जा रहे थे जिनका तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो देने और तेज रफ्तार स्कूटी वाहन के अचानक माझा पारा सड़क से निकलते ही जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे घटनास्थल पर हाहाकार मच गया।
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार रामकुमार एवं आनंद राम कोरवा का पैर टूट गया एवम गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गए थे जबकि साइन के चालक सिमोन का दांत भी टूट गए चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं वही अन्य सवार दीपक, रामजीत, रवि को भी सिर व चेहरा में गंभीर चोट लगी है जिन्हे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया।
जबकि दो गंभीर युवकों को घटना के 1 घंटे बाद एंबुलेंस 108 से सीतापुर अस्पताल ले जाया गया।
जिसमे तीन के गंभीर अवस्था के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
घटना स्थल पर रक्त रंजीत स्कूटी एवम बाइक और सड़क पर बिखरे हुए दांत देखकर लोगों के रूह कांप गए । घटना स्थल पर युवकों के सड़क में घसड़ने से मोबाइल भी जल गया जबकि बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए घटना की खबर होते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था लेकिन सही समय में 108 एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से चोट से गंभीर युवकों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के संबंध में सीतापुर एसडीओपी ध्रुवेस जायसवाल को जानकारी होने पर कांफ्रेंस के माध्यम से सरगुजा एसपी सुनील शर्मा से घटना की खबर ग्रामीणों से ली गई और तत्काल पुलिस महकमे को चोट से गंभीर युवकों को अस्पताल पहुंचा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया