
अंबिकापुर: अम्बिकापुर के महामाया रोड़ स्थित एक हार्डवेयर व पेंट के दुकान में देर रात इलेक्ट्रिक शॉर्ट शर्किट आग लगने का मामला सामने आया है. चंद मिनटों में आग ने पुरे दूकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान से लगे घर से लोगों को किसी तरह बाहर निकालने में सफल रहे लेकिन आग ने पुरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया इस बीच दमकल कर्मियों व पुलिस के जवानों ने तकरीबन चार घंटे तक कड़ी मस्तक करने के बाद आग पर काबू पाया है इस आगजनी में तक़रीबन 50 से 60 लाख रुपए की नुकसान होना बताया जा रहा है.
दरअसल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महामाया रोड़ स्थित अमर इंटरप्राइजेज में तकरीबन 11.30 की रात्रि अचानक इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट शर्किट हुई जिससे आग लग गयी चुंकि दूकान का शटर बंद था इस कारण दुकान के मालिक को इसकी जानकारी देर से लगी लेकिन तब तक आग पुरे दुकान में फैल गयी थी.शटर बंद होने के कारण दुकान के अंदर आग धधकने लगी आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख जब हो-हल्ला मचाया तब दुकान संचालक को इसकी जानकारी हुई इसी दौरान स्थानीय लोगों ने सबसे पहले दुकान से लगे मकान से सभी को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए.।