सूरजपुर: सूरजपुर देवनगर के धान संग्रहण केंद्र में मारपीट का मामला सामने आया है जहा एक व्यक्ति को वही के काम करने वाले लोग हाथ पैर से जमकर पीट रहे है जिसकी पूरी धटना वहीं के लगे सीसी फुटेज कैमरा में कैद हो गया है।जिसमे एक व्यक्ति को कई लोग मिलकर मार रहे है।
दरअसल यह मामला देवनगर संग्रहण धान केंद्र की रात 11 बजे के बाद का है जहाँ वहीं के रहने वाले विजय प्रताप सिंह को कई लोग मिलकर मार रहे हैं और इतना मार दिए कि वह होस में नही है जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को सुबह मिला तो इन लोगों ने विजय प्रताप सिंह को जिला अस्पताल लाया पर उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर के द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से उसे रायपुर रैफर कर दिया गया है और अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। धान संग्रहण केंद्र के प्रभारी ने बताया कि घटना रात की है और शराब के नशे में लड़ाई होने की जानकारी मिली है बाकी जांच के बाद ही बता चल सकेगा घटना कैसे हुई और क्यों हुई वहीं डीएमओ ने बताया की रात में वापस आ रहा था तभी धान संग्रहण केंद्र के पास लड़ाई होने लगा और चौकीदार ने बताया कि बाहरी लोगों के द्वारा धान की चोरी किया जाता है और धान केंद में जबरन व प्रवेश किया जाता है इस दौरान लड़ाई चल ही रहा था में गाड़ी के अंदर से ही समझा रहा था पर कोई नही सुन रहा था वहीं उन्होंने बताया की आए दिन वहां लड़ाई चोरी की धटना होती रहती है मेने कलेक्टर सर को घटना से अवगत करा दिया है और एसपी सर से दोनों धान संग्रहण केंद्र पर पुलिस व्यवस्था की मांग किया गया है वहीं विजय प्रताप सिंह के परिवार के द्वारा सूरजपुर थाने में आवेदन देकर बताया गया की बता चला की विजय प्रताप सिंह धान संकरण केंद्र सामने पड़ा हुआ है जिसके साथ चौकीदार ने मारपीट किया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।