बलरामपुर: आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता की अवधि पूर्ण होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया। मतदाता सूची जिले के सभी मतदान केन्द्रों, सभी बूथ अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा अंतर्गत जिले में 2 पूर्ण और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें 06-प्रतापपुर(आंशिक), 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 683 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं, जिसमंे 654 ग्रामीण तथा 29 शहरी मतदान केन्द्र हैं। विधानसभा 06-प्रतापपुर(आंशिक) में 144, 07-रामानुजगंज में 274 तथा 08-सामरी में 265 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले कीे अनुमानित जनसंख्या 8 लाख 67 हजार 400 है, जिसके अनुरूप मतदाता अनुपात 64.53 हैं तथा मतदाता सूची में लिंगानुपात 994 हैं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम तिथि के दौरान प्राप्त दावा आपति के फार्म 6, 7, 8 के निराकरण के संबंध में जानकारी दी।

जिले में कुल 5 लाख 59 हजार 709 मतदाता
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 05 लाख 59 हजार 709 है। जिसके अंतर्गत 02 लाख 80 हजार 692 पुरुष मतदाता एवं 02 लाख 79 हजार 8 महिला मतदाता हैं तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है। इसी प्रकार जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 4572 और 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 22149 है।

कैसे करें ई-इपिक कार्ड डाउनलोड
कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज होने कि स्थिति में आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल ‘‘वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन’’ में जाकर ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी का मोबाईल नम्बर दर्ज नहीें हैं, तो वह फार्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाईल नम्बर दर्ज कराकर ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तथा फोटो रहित मतदाता सूची का एक-एक प्रति प्रदान किया।

बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!