बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि 29 अक्टूबर को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कराया गया, जिसके पश्चात् 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किये गये। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में 09 एवं 10 नवम्बर 2024 तथा 16 एवं 17 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति लिया गया, जिसमें जिले के युवा मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण किये जाने पश्चात् 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत समस्त 683 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने इस संबंध में बताया कि अंतिम प्रकाशन के पश्चात् जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06-प्रतापपुर (आंशिक) अंतर्गत 144 मतदान केन्द्रों में कुल 123533 मतदाता, जिसमें 61460 महिला मतदाता एवं 62073 पुरुष मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07-रामानुजगंज अंतर्गत 274 मतदान केन्द्रों में कुल 225002 मतदाता, जिसमें 112116 महिला मतदाता एवं 112879 पुरुष मतदाता हैं एवं थर्ड जेंडर के 07 मतदाता पंजीकृत है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 08-सामरी अंतर्गत 265 मतदान केन्द्रों में कुल 222705 मतदाता, जिसमें 112447 महिला मतदाता एवं 110258 पुरुष मतदाता हैं। जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 418 है। इस प्रकार जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में वर्तमान समय में कुल 571240 मतदाता पंजीकृत है। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान जिले में कुल 565881 मतदाता पंजीकृत थे, जो कि दावा आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात् कुल मतदाता संख्या में 5359 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें से 1981 ऐसे युवा मतदाता पंजीकृत हुए जो 18 वर्ष पूर्ण करने के तत्काल बाद अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये थे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उल्लेखित कार्यालयों एवं संबंधित मतदान केन्द्रों में आम नागरिकों से मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन किये जाने की अपील की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!