बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 का राष्ट्रीय पर्व समारोह के गरिमामयी आयोजन के लिए आज जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल किया गया। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का फाईनल रिहर्सल किया गया साथ ही की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में देशभक्ति के ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र होगा।

कार्यक्रम में 12वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल रामानुजगंज, 10वीं वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ए एवं बी कम्पनी कैंप सामरी पाठ, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सेना, वन एवं जलवायु विभाग, एनसीसी शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम बलरामपुर, तथा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, संत जोसेफ स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन एवं परेड टू आईसी उप निरीक्षक अश्विनी दिवान के नेतृत्व में आकर्षक मार्च-पास्ट एवं शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शशि चैधरी, अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर करूण कुमार डहरिया, जिला स्तरीय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!